उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज पहुंचेंगी वेटरनरी विश्वविद्यालय, तैयारियां पूरी

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मंगलवार शाम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंच रही हैं. दरअसल, राज्यपाल पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में 9वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंच रही हैं.

तैयारियों का जायजा लेते अधिकारी.

By

Published : Aug 27, 2019, 2:45 PM IST

मथुराः जनपद के वेटरनरी विश्वविद्यालय परिसर में देर शाम को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मथुरा पहुंच रही हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में 9वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उन्हें बुलाया गया है. जिला प्रशासन ने कार्यक्रम के मद्देनजर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज पहुंचेंगी मथुरा.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. परिसर के अंदर हेलीपैड बनाया गया है. वहीं 9वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में राज्यपाल मुख्य अतिथि होंगी. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार सुबह श्रीकृष्ण जन्मभूमि और वृंदावन के बांके बिहारी दर्शन करने भी पहुंचेंगी.

इसे भी पढ़ेंः- राज्यपाल बनने के बाद पहली बार मथुरा पहुंच रहीं आनंदीबेन पटेल

राज्यपाल के आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आज देर शाम को राज्यपाल मथुरा पहुंचेगी. यहां वेटरनरी विश्वविद्यालय के परिसर में रात्रि विश्राम भी करेंगी. उसके बाद कल सुबह श्रीकृष्ण जन्मभूमि और बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने जाएंगी. परिसर में दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में भी राज्यपाल उपस्थित रहेंगी.
-सतीश त्रिपाठी, एडीएम प्रशासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details