मथुराः जनपद के वेटरनरी विश्वविद्यालय परिसर में देर शाम को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मथुरा पहुंच रही हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में 9वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उन्हें बुलाया गया है. जिला प्रशासन ने कार्यक्रम के मद्देनजर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. परिसर के अंदर हेलीपैड बनाया गया है. वहीं 9वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में राज्यपाल मुख्य अतिथि होंगी. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार सुबह श्रीकृष्ण जन्मभूमि और वृंदावन के बांके बिहारी दर्शन करने भी पहुंचेंगी.