उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिर विवादों में प्रसिद्ध भागवत वक्ता अनिरुद्धाचार्य का आश्रम, श्रद्धालुओं पर पानी फेंकने का आरोप

मथुरा के प्रसिद्ध गौरी गोपाल आश्रम से एक नया विवाद जुड़ गया है. आरोप है कि अश्रम समिति ने फुटपाथ पर सो रहे श्रद्धालुओं पर पानी फेंककर उन्हें भगा दिया.

विवादों में भागवत वक्ता अनिरुद्धाचार्य का आश्रम
विवादों में भागवत वक्ता अनिरुद्धाचार्य का आश्रम

By

Published : Oct 30, 2022, 6:08 PM IST

मथुरा: प्रसिद्ध भागवत वक्ता अनिरुद्धाचार्य का आश्रम इन दिनों चर्चा में है. धर्म नगरी वृंदावन में अब परिक्रमा मार्ग स्थित गौरी गोपाल आश्रम से एक नया विवाद जुड़ गया है. आरोप है कि आश्रम के कर्मचारियों ने आश्रम के बाहर सो रहे श्रद्धालुओं पर पानी फेंक दिया. पानी फेंकने की घटना के बाद श्रद्धालुओं में अक्रोश है.

आरोप है कि कथा समाप्त होने के बाद आश्रम प्रशासन ने भक्तों को रात के समय बाहर निकाल दिया. आश्रम से निकाले जाने के बाद दूर-दराज से आए श्रद्धालु फुटपाथ पर सो रहे थे. तभी आश्रम के कर्मचारियों ने श्रद्धालुओं पर पानी फेंककर भगा दिया. बता दें कि प्रसिद्ध भागवत वक्ता अनिरुद्धाचार्य लगातार विवादों में हैं. अभी कुछ दिन पूर्व ही महिलाओं पर टिप्पणी करने के मामले में अनिरुद्धाचार्य पर वृंदावन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था.

विवादों में भागवत वक्ता अनिरुद्धाचार्य का आश्रम
इसे पढ़ें- वृंदावन में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के आश्रम के पास मिले दो महिलाओं के शवशुक्रवार को आश्रम के बाहर मिला था 2 महिलाओं का शवबीते शुक्रवार को भागवत वक्ता अनिरुद्धाचार्य के आश्रम के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में 2 महिलाओं का शव मिला था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने महिलाओं की मौत का जिम्मेदार आश्रम को बताया था. स्थानीय लोगों का आरोप है कि आश्रम में श्रद्धालुओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है. व्यवस्थाओं के नाम पर श्रद्धालुओं के लिए आश्रम में कुछ नहीं है. काफी दूर-दराज से श्रद्धालु आश्रम में कथा सुनने के लिए आते हैं, लेकिन कथा खत्म होने के बाद ही श्रद्धालु भक्तों को धक्के मारकर बाहर निकाल दिया जाता है. आश्रम से निकालने जाने के बाद श्रद्धालुओं को फुटपाथ पर सोकर ही रात गुजारनी पड़ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details