मथुराः जिले के राया थाना क्षेत्र में एक मंदबुद्धि युवक से कुकर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक के परिजनों ने मोहल्ले में रहने वाले चार युवकों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमें के आधार पर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और एक आरोपी की तलाश में जुट गई है.
मामले की जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर. इसे भी पढ़ें:-मथुरा: बसपा जिलाध्यक्ष ने बच्चे के साथ किया कुकर्म, हफ्ते भर बाद हुआ खुलासा
मंदबुद्धि युवक से कुकर्म
- मामला जिले के राया थाना क्षेत्र का है.
- जहां एक मंदबुद्धि युवक से कुकर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है.
- पीड़ित युवक के परिजनों ने मोहल्ले के ही रहने वाले चार युवकों के खिलाफ कुकर्म का आरोप लगाया है.
- परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में दी तहरीर दी.
- पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और एक फरार आरोपी की तलाश कर रही है.
घटना राया थाना क्षेत्र की है. जहां एक मंदबुद्धि युवक से मोहल्ले के ही रहने वाले चार युवकों पर कुकर्म करने का आरोप लगा है. पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है और एक युवक की तलाश कर रही है.
-शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक