उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः बाल शिशु गृह पहुंची खाद्य विभाग की टीम, दूध के लिये सैंपल - मथुरा ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के मथुरा में राजकीय बाल शिशु गृह में दो बच्चों की मौत हो जाने के बाद जिला प्रशासन नींद से जागा है. वहीं खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दूध के सैंपल लिये हैं.

खाद्य विभाग की टीम ने लिया दूध का सैंपल.

By

Published : Aug 30, 2019, 12:37 PM IST

मथुराः जनपद के राजकीय बाल शिशु गृह में दो बच्चों की मौत हो जाने के बाद जिला प्रशासन की नींद टूटी है. बाल शिशु गृह में गुरुवार सुबह दूध पीने से 12 बच्चों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई थी. जिसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मामले में जांच के लिए खाद्य विभाग की टीम ने दूध के सैंपल लिये हैं.

खाद्य विभाग की टीम ने लिए दूध का सैंपल.

इसे भा पढ़े- मथुरा के बाल शिशु गृह में पैकेट का दूध पीने से दो बच्चों की मौत, कई बीमार

क्या है पूरा मामला-

  • जिले के राजकीय बाल शिशु गृह का मामला.
  • गुरुवार को सुबह सभी बच्चों को पैकेट वाला दूध पीने के लिए दिया गया था.
  • जिसके बाद दूध पीने से 12 बच्चों को उल्टी दस्त की शिकायत हो गई.
  • जिसमें 2 बच्चों की मौत हो गई और चार बच्चे आगरा के लिए रेफर कर दिए गए.
  • वहीं छह बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.
  • मामले में शुक्रवार को खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दूध के सैंपल लिए.

राजकीय बाल गृह शिशु में दूध के सैंपल लिए गए हैं, नमूने भेजकर जांच कराई जाएगी.
-चंदन पांडेय, खाद्य विभाग अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details