मथुरा: जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए नगर निगम वृंदावन द्वारा सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है. इसके साथ ही मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसे रोकने के लिए फॉगिंग मशीन से फॉगिंग भी कराई जा रही है.
मथुराः मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए नगर निगम करा रहा फॉगिंग - covid19 case
मथुरा में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर निगम ने विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग करा रहा है. इसके साथ ही कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे जिले में सैनिटाइजेशन भी कराया जा रहा है.
मौसम बदलने के साथ ही प्रशासन मच्छरों के बढ़ते हुए प्रकोप को रोकने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग करा रहा है. मच्छरों की संख्या पर नियंत्रण करने के लिए फॉगिंग शुरू कर दी गई है. इसके बाद बाहरी इलाके में भी फॉगिंग करवाई जाएगी. ताकि मच्छर जनित बीमारियों के फैलने पर रोक लगाई जा सके.
जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. समय-समय पर प्रशासन द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की जा रही है.