मथुरा:छाता के ब्लाक संसाधन केंद्र पर बने एक कमरे में अचानक आग लग गई. कमरे में छाता ब्लाक के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी विद्यालयों में बच्चों के वितरण के लिए जूते रखे गए थे. जो आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गए.
मथुरा: बीआरसी ऑफिस में लगी आग, सामान जलकर हुआ राख - आग
छाता तहसील के समीप बने बीआरसी ऑफिस के एक कमरे में अचानक आग लग गई. आग लगने से कमरे में रखे जूते जलकर राख हो गए. उन जूतों को बच्चों में वितरित करना था. वहीं आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
छाता तहसील के समीप बने बीआरसी ऑफिस के एक कमरे में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. बीआरसी ऑफिस पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि अचानक उन्होंने कमरे से धुआं निकलता देखा. इसकी सूचना उन्होंने स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी.
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. कमरे में छाता ब्लाक के अंतर्गत विद्यालयों में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों के जूते रखे थे, जो वितरित करने थे. आग की चपेट मे आने से सारे जूते जलकर राख हो गए.