उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बड़े पैमाने पर दमकल विभाग कर रहा सैनिटाइजेशन - corona update mathura

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मथुरा जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. इसी के तहत सोमवार को दमकल विभाग ने जिले के कोसीकला थाना क्षेत्र को सैनिटाइज करने का काम किया.

fire brigade done sanitize work.
मथुरा जिले को किया जा रहा सैनिटाइज.

By

Published : May 18, 2020, 7:51 PM IST

मथुराःजिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या को रोकने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. प्रशासन समय-समय पर जनपद में सैनिटाइजेशन करवाने का काम कर रहा है. सोमवार को दमकल विभाग ने कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत सभी हॉटस्पॉट क्षेत्र, बॉर्डर क्षेत्र, रेलवे स्टेशन आदि को सैनिटाइज किया.

जिला प्रशासन के निर्देश पर दमकल विभाग समय-समय पर सैनिटाइजेशन कर रहा है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि जिले में सैनिटाइजेशन का काम 25 मार्च से लगातार किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि हॉटस्पॉट एरिया और बॉर्डर एरिया का सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. सोमवार को उन सभी क्षेत्रों को सैनिटाइज किया गया, जहां कोरोना संक्रमित मिले थे. नगर निगम द्वारा भी सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है, लेकिन बड़े पैमाने पर दमकल विभाग की गाड़ियां काम कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details