क्रिकेट के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में क्रिकेट के विवाद को लेकर युवकों के दो पक्षों में मारपीट हो गई. हमले में घायल हुए युवक को मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पीड़ितों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
मथुरा:वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत धोरैरा गांव के नजदीक क्रिकेट का मैदान उस समय जंग के मैदान में तब्दील हो गया, जब मैच खेलते हुए कहासुनी झगड़े में तब्दील हो गई. जिसके बाद अगले दिन झगड़े का बदला लेने के लिए युवक द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे युवक और उसके साथी पर लाठी-डंडों और कैंची से हमला कर दिया गया. हमले में घायल हुए युवक को मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पीड़ितों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
दरअसल वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धोरैरा गांव के नजदीक शुक्रवार को कुछ युवक क्रिकेट मैच खेल रहे थे. इस दौरान राजेश और कान्हा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई .कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया और बात मारपीट तक पहुंच गई, जिसके बाद अन्य बच्चों ने और आसपास के लोगों ने दोनों को समझा-बुझाकर मामला रफा-दफा करा दिया.
अगले दिन शनिवार को राजेश कान्हा से बदला लेने के लिए अपने साथियों के साथ उसका इंतजार करने लगा और जैसे ही कान्हा पोशाक के कारखाने में काम करने के लिए पहुंचा, इस दौरान राजेश ने अपने साथियों के साथ कैंची और लाठी-डंडों से कान्हा और उसके एक अन्य साथी पर हमला बोल दिया, जिससे कान्हा और उसका साथी घायल हो गए .वहीं राजेश अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम देकर फरार हो गया.