मथुरा: जिले में अखिल भारतीय किसान सभा की राष्ट्रीय परिषद के आवाहन पर प्रत्येक जिला मुख्यालय पर किसान सभा के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया.दरअसल केंद्र सरकार द्वारा क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी पर दस्तखत करने के विरोध में यह धरना प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सरकार के खिला जमकर नारेबाजी की.
बातचीत करते किसान नेता छीतर सिंह. इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर: खराब नलकूप कराए जाएंगे रिबोर, किसानों के चेहरे पर लौटेगी मुस्कान
क्षेत्रीय आर्थिक साझेदारी पर किसानों का विरोध
अखिल भारतीय किसान सभा की राष्ट्रीय परिषद के आह्वान पर प्रत्येक जिला मुख्यालय पर केंद्र सरकार द्वारा, क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी पर दस्तखत करने के विरोध में किसान सभा के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया.
धरना प्रदर्शन के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन देकर कार्यकर्ताओं और नेताओं ने विरोध दिवस मनाया. इसके साथ ही जिलाधिकारी के समक्ष सैकड़ों किसानों ने नारेबाजी की. किसान लगातार 'मोदी जी, देश और किसान की आंख में धूल झोंकना बंद करो ,किसान की आत्महत्या और खेत बेचने के करार पर दस्तखत मत करो' जैसे नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
किसान नेता और कार्यकर्ताओं ने कहा
केंद्र सरकार द्वारा पूर्व में जो कांग्रेस नीतियां चला रही थी, उन्हीं नीतियों को अपना लिया गया है ,और उन्हीं नीतियों पर काम किया जा रहा है. सरकार ने जितने भी वादे किए अभी तक कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ. रोजगार मिलना तो दूर अब सरकार जो रोजगार कर रहे हैं उनके भी रोजगार छीन रही है, और किसानों के पेट पर लात मारने की तैयारी कर रही है.