उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहन-बेटियों की सुरक्षा सबसे पहले है, अपराधियों को नहीं बख्शा जाए: श्रीकांत शर्मा - मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण

प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शनिवार को मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्य और कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपराधियों को किसी कीमत पर बख्शा न जाए.

etv bharat
ऊर्जा मंत्री ने की बैठक.

By

Published : Dec 7, 2019, 4:43 PM IST

मथुरा: प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शनिवार को मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्य और कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में बहन-बेटियों की सुरक्षा सबसे पहले होनी चाहिए.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने की बैठक.

बृज क्षेत्र में चौमुखी विकास

  • ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा अपने दौरे के दूसरे दिन मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के सभागार में अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की बैठक की.
  • गोवर्धन में अंडरग्राउंड पार्किंग और शहर में हो रहे विकास कार्यों को लेकर श्रीकांत शर्मा ने नाराजगी जताई.
  • ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता और काम में तेजी लानी चाहिए.
  • उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि बृज क्षेत्र में चौमुखी विकास हो.
  • ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि देश में बहन-बेटियों की सुरक्षा सबसे पहले है.
  • सरकार अपना काम कर रही है. वहीं विपक्ष क्या कर रहा है, उस पर हमें ध्यान नहीं देना है.

उन्नाव घटना पर बोले ऊर्जा मंत्री
उन्नाव घटना पर प्रश्न पूछे जाने पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि उन्नाव में जो घटना हुई है, वह बेहद निंदनीय है. अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी, यह सुनिश्चित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भयमुक्त माहौल होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details