मथुरा: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीन जिलों के चीफ इंजीनियर के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने बिलिंग में गड़बड़ी की शिकायतों पर संबंधित एजेंसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए. उन्होंने 30 दिन के भीतर दक्षिणांचल के 1,260 और पूर्वांचल के सभी चिह्नित 1,246 हाई लॉस उपकेंद्रों को 15% से नीचे ले आने के निर्देश भी दिए.
समीक्षा बैठक में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने निर्देश दिए कि सूर्यास्त से सूर्योदय तक किसी भी गांव में बिजली की कटौती न हो. उन्होंने कहा कि कई जिलों में टेबल बिलिंग, गलत बिलिंग और एक्सेप्सनस का निराकरण न हो पाने की शिकायतें मिल रही हैं. यह ऊर्जा विभाग की उपभोक्ता हितैषी छवि को नुकसान पहुंचा रहा है. उन्होंने कहा कि जहां भी शिकायत आ रही है, वहां एमडी विशेष टीम भेजकर परीक्षण कराएं. उन्होंने कहा कि जहां भी गड़बड़ी है वहां बिलिंग करने वाली एजेंसी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के साथ ही एफआईआर दर्ज कराएं. उपभोक्ता की गलत बिलिंग की शिकायतों पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही भी एमडी अपने स्तर से सुनिश्चित करें.