मथुराःकोरोना वायरस की दहशत के चलते देश में 21 दिनों के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से डरे नहीं, बल्कि सावधान रहें. देश के प्रधानमंत्री जी ने बहुत मार्मिक अपील की है कि लोग अपने घरों पर सुरक्षित रहे. प्रदेश में रात को कोई भूखा ना सोए इसकी चिंता हमारी सरकार कर रही है.
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर हर गरीब के घर 20 किलो गेहूं, 15 किलो चावल दाल पहुंचाने का काम प्रशासन कर रहा है. जो मजदूर रजिस्टर्ड है उनके खातों में 1 हजार रुपये पहुंचाने की व्यवस्था हम लोग कर रहे हैं.
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर भाजपा के सभी कार्यकर्ता अपने घरों पर खाने के पैकेट तैयार करा रहे हैं. 1 करोड़ कार्यकर्ता इस अभियान का हिस्सा है, जिससे 5 करोड़ लोगों को हम भोजन प्रदान करेंगे.
बड़ी संख्या में स्वयंसेवी संगठन भी आगे आए