मथुरा :जनपद में मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप लगातार प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. वहीं, यातायात व्यवस्था भी दुरुस्त की जा रही है. इसके साथ ही मथुरा प्रशासन इस बात का भी ख्याल रख रहा है कि अतिक्रमण मुक्त करते समय रेहड़ी पटरी वाले जो हटाए जा रहे हैं, वह बेरोजगार भी न हों. उन्हें दूसरी जगह भी शिफ्ट किया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को एक बार फिर से नगर निगम के सहयोग से मथुरा प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया.
सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया गया है. इसके साथ ही प्रमुख स्थानों को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसके चलते जनपद मथुरा में भी पूरे जनपद को अतिक्रमण मुक्त करने के साथ ही यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को गोवर्धन चौराहे से लेकर कृष्णानगर तक भारी पुलिस बल के साथ नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान अतिक्रमण हटाने वक्त लोगों की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा.