उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त, कहा- कार्रवाई के दौरान रखा जाएगा रेहड़ी पटरी वालों का ध्यान - mathura latest news

मथुरा जिला प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ सख्त है. इसके चलते लोगों अभियान चलाया गया लेकिन इस बाद का भी ध्यान रखा गया कि अतिक्रमण मुक्त के दौरान लोगों को परेशानी ना हो और वह बेरोजगार भी ना हो.

etv bharat
अतिक्रमण अभियान

By

Published : May 27, 2022, 10:56 PM IST

मथुरा :जनपद में मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप लगातार प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. वहीं, यातायात व्यवस्था भी दुरुस्त की जा रही है. इसके साथ ही मथुरा प्रशासन इस बात का भी ख्याल रख रहा है कि अतिक्रमण मुक्त करते समय रेहड़ी पटरी वाले जो हटाए जा रहे हैं, वह बेरोजगार भी न हों. उन्हें दूसरी जगह भी शिफ्ट किया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को एक बार फिर से नगर निगम के सहयोग से मथुरा प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया.

सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया गया है. इसके साथ ही प्रमुख स्थानों को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसके चलते जनपद मथुरा में भी पूरे जनपद को अतिक्रमण मुक्त करने के साथ ही यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को गोवर्धन चौराहे से लेकर कृष्णानगर तक भारी पुलिस बल के साथ नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान अतिक्रमण हटाने वक्त लोगों की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें-बिना टिकट यात्रा करने वाले हो जाएं सावधान, रेलवे ने चेकिंग कर वसूले 20 करोड़ रुपये

वहीं, सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल ने आगे बताया कि यह अतिक्रमण अभियान लगातार पिछले शनिवार से चल रहा है. जिला अधिकारी नगर आयुक्त की मंशा है. हमारे रेहड़ी पटरी ढकेल वाले उनकी अतिक्रमण से कोई नुकसान ना हो और वह बेरोजगार ना किया जाए तो उसका भी ध्यान दिया जा रहा है. इसी के चलते जाम लगने वाली जगह से उन्हें खाली कराया गया. लगभग 50 लोगों को अलग-अलग जगह शिफ्ट किया गया ताकि उन्हें भी परेशानी ना हो.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details