उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निरीक्षण के दौरान ऊर्जामंत्री के सामने ही बेहोश होकर गिरी महिला, अस्पताल प्रशासन की खुली पोल - जिला अस्पताल मथुरा और जिला महिला अस्पताल

गुरुवार को ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा जिला अस्पताल मथुरा और जिला महिला अस्पताल निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान अपने मासूम बच्चे को लेकर एक महिला काफी समय से इलाज के लिए इधर से उधर भटक रही थी. घंटों तक भटकने के बाद भी महिला को उपचार नहीं मिल पाया. कुछ देर बाद महिला जहां से ऊर्जा मंत्री अस्पताल का निरीक्षण करते हुए निकल रहे थे, वहीं मूर्छित होकर गिर पड़ी.

निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री के सामने ही बेहोश होकर गिरी महिला, अस्पताल प्रशासन की खुली पोल
निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री के सामने ही बेहोश होकर गिरी महिला, अस्पताल प्रशासन की खुली पोल

By

Published : Sep 30, 2021, 5:46 PM IST

मथुरा :मथुरा का स्वास्थ्य विभाग आए दिन चर्चाओं में रहता है. ताजा मामला गुरुवार का है जब प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान ऊर्जा मंत्री के सामने ही एक महिला अपने बच्चे के इलाज को लेकर भटकती भटकती मुर्छित होकर गिर पड़ी. आनन-फानन स्वास्थ्यकर्मी, डॉक्टर महिला को उपचार के लिए लेकर गए. मामला तब और गंभीर दिखाई दिया जब मरीज को ले जाने के लिए अस्पताल प्रशासन के पास स्ट्रेचर तक मौजूद नहीं पाया गया.

निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री के सामने ही बेहोश होकर गिरी महिला, अस्पताल प्रशासन की खुली पोल

यह भी पढ़ें :''भगवान श्रीकृष्ण के विग्रह दबे हैं शाही ईदगाह मस्जिद के नीचे, सर्वे अधिकारी भेज मुआयना कराए कोर्ट''

दरअसल, गुरुवार को ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा जिला अस्पताल मथुरा और जिला महिला अस्पताल निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान अपने मासूम बच्चे को लेकर एक महिला काफी समय से इलाज के लिए इधर से उधर भटक रही थी. घंटों तक भटकने के बाद भी महिला को उपचार नहीं मिल पाया. कुछ देर बाद महिला जहां से ऊर्जा मंत्री अस्पताल का निरीक्षण करते हुए निकल रहे थे, वहीं मूर्छित होकर गिर पड़ी.

जैसे ही स्वास्थ्य कर्मियों की नजर जमीन पर गिरी महिला पर पड़ी तो उनके हाथ-पैर फूल गए. ऊर्जामंत्री के सामने कहीं किरकिरी न हो जाए, इसलिए आनन-फानन स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सक हाथों हाथ जमीन से उठाकर महिला को उपचार के लिए अस्पताल के वार्ड में ले जाने लगे. इस दौरान महिला को स्ट्रेचर भी नहीं उपलब्ध हो पाई. ऊर्जामंत्री के सामने जिला अस्पताल मथुरा की एक तरह से पोल ही खुल गई. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम दिनों में जिला अस्पताल का क्या हाल होता होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details