मथुरा:वृंदावन में फरवरी-2021 में होने वाले कुंभ मेले को लेकर सीएम योगी के विशेष निर्देशों पर विभिन्न विभागों द्वारा भेजे गए प्रस्तावों के अनुरूप कई विभागों को बजट राशि उपलब्ध करा दी गई है. इसके बाद वृंदावन में मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी श्रृंखला में आगरा मंडलायुक्त अनिल कुमार ने मंगलवार को वृंदावन में अधिकारियों के साथ बैठक की और इसके बाद कुभं मेला क्षेत्र का जायजा लिया.
पर्यटक सुविधा केंद्र में की बैठक
आगरा मंडलायुक्त ने पानीगांव पुल संपर्क मार्ग स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र में डीएम सर्वज्ञराम मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. जहां उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यमुना में नाले के गंदे पानी की एक बूंद भी न जाने पाए, ताकि यमुना का पानी स्वच्छ और निर्मल रहे. इसके साथ ही मंडलायुक्त अनिल कुमार ने कुंभ मेला क्षेत्र में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. सभी विभागों को काम में तेजी लाने और मेले से पूर्व कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए.
कुंभ मेले में किसी प्रकार की न हो परेशानी