उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: बाउंड्री कराने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला - lan dispute in mathura

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. दरअसल, पुलिस एक युवक की बाउंड्री कराने गई थी. तभी दबंगों ने इसका विरोध किया. वहीं पुलिस के मना करने पर उन्होंने पुलिस से ही मारपीट शुरू कर दी.

पुलिस पर हमला
पुलिस पर हमला

By

Published : Jun 13, 2020, 7:45 PM IST

मथुरा: राया थाना क्षेत्र के सियारा गांव में जमीन विवाद सुलझाने गई राया थाना पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए ग्रामीणों ने मारपीट की. जानकारी के अनुसार, शासन के आदेश के अनुसार बाउंड्री लगाई जानी थी. इसके चलते गांव में ग्रामीणों के साथ पुलिस की कहासुनी हो गई. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने बाउंड्री लगाने का विरोध किया. इसी को लेकर पुलिस और ग्रामीणों के बीच कहासुनी हुई और ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मारपीट की. इसके बाद राया थाना के एक दारोगा ने अपनी सरकारी पिस्टल निकालकर अपना बचाव किया.

राया थाना क्षेत्र के सियारा गांव का रहने वाला सुरेश अपनी खाली पड़ी जमीन पर बाउंड्री करा रहा था, लेकिन गांव के ही कुछ ग्रामीणों ने जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से सुरेश को बाउंड्री नहीं करने दिया और उससे सरकारी आदेश लाने के लिए कहा. इसके बाद सुरेश जब प्रशासन से बाउंड्री कराने की अनुमति ले आया और पुलिस की मौजूदगी में बाउंड्री कराने लगा, तभी गांव के ही रहने वाले दबंग ग्रामीण लक्ष्मण सिंह, नेत्र राम, मुकेश, बाबू लाल, विजय सिंह और सौरभ आदि आ गए और बाउंड्री कराने का विरोध करने लगे.

इसके बाद पुलिस ने जब ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया तो वह उग्र हो गए और पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट करने लगे. इसके बाद राया थाना के एक दारोगा ने अपनी सरकारी पिस्टल निकालकर ग्रामीणों से अपनी जान बचाई. वहीं सूचना पाकर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और मामले को नियंत्रण करते हुए मामला शांत कराया. वहीं पुलिस आरोपी ग्रामीणों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details