उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों से परेशान इंसाफ के लिए भटक रही दिव्यांग महिला

मथुरा में एक दिव्यांग गुड्डी दबंगों के प्रताड़ित किये जाने के चलते इंसाफ पाने के लिए पुलिस अफसरों के कार्यालय के चक्कर काट रही है. उसका आरोप है कि पड़ोसी खेमचंद, भोले, वरुण और मनीष आये दिन उनके बच्चों के साथ गाली-गलौच और मारपीट करते हैं.

By

Published : Dec 27, 2020, 12:59 PM IST

इंसाफ के लिए भटक रही दिव्यांग महिला
इंसाफ के लिए भटक रही दिव्यांग महिला

मथुराः एक दिव्यांग महिला दबंगों की प्रताड़ना से परेशान है. वो इंसाफ की गुहार के लिए पुलिस अफसरों के कार्यालय का चक्कर काट रही है. ये मामला मथुरा के सदर बाजार थाना इलाके के माधवपुर की है. जहां पीड़ित गुड्डी का कहना है कि वो जन्म से ही विकलांग है. उसके पति भी जन्म से ही विकलांग हैं. उनके पड़ोस में रहने वाले दबंग युवक खेमचंद, भोले, वरुण और मनीष आये दिन उनके बच्चों के साथ गाली-गलौच और मारपीट करते हैं. जब दंपत्ति ने इसका विरोध किया, तो वे बीते 20 दिसंबर को चारों युवक अपने पिता के साथ धारदार हथियार और लाठी-डंडों के साथ घर में घुस आये. उन्होंने पूरे परिवार के साथ मारपीट की. वहीं थाने में जब शिकायत की गयी तो कोई कार्रवाई नहीं हो सकी.

SP से महिला ने लगाई इंसाफ की गुहार

ये है पूरा मामला

दरअसल सदर बाजार थाना इलाके के माधवपुर की रहने वाली गुड्डी और उसके पति वीरपाल जन्म से ही विकलांग है. उनके पांच बच्चे हैं, जिसमें दो अभी छोटे हैं. पड़ोस में ही रहने वाला पप्पू अपने चार बेटों के साथ आये दिन गुड्डी के बच्चों के साथ गाली-गलौच करते हैं, जब बच्चे इसका विरोध करते हैं, तो वे मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. 20 दिसंबर को जब चारों युवक बच्चों और वीरपाल के साथ गाली-गलौच कर रहे थे. इसकी दौरान गुड्डी और उसके परिजनों ने इसका विरोध किया. जिसके बाद पप्पू अपने चारों बच्चों के साथ गुड्डी के घर में घुस आया और जमकर मारपीट की. मारपीट में वीरपाल गंभीर रूप से घायल हो गया. जब पीड़ित परिवार सदर थाने में इसकी शिकायत लेकर पहुंचा, तो दबंगों के खिलाफ मामूली धारायें लगायी गयीं. दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने से वे दोबारा उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं. अब पीड़ित परिवार एसपी के यहां पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगा रहा है. हालांकि एसपी ने उन्हें जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details