उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: सावन का तीसरा सोमवार आज, शिव मंदिरों में गूंज रहा हर-हर महादेव का जयघोष

आज सावन का तीसरा सोमवार है. भक्त मथुरा शहर के गलतेश्वर महादेव मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर पूजा-अर्चना करते नजर आ रहे हैं. इस बार मंदिरों में कोविड-19 का असर साफ तौर पर देखा जा सकता है.

mathura news
सावन का तीसरा सोमवार आज.

By

Published : Jul 20, 2020, 12:30 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 12:37 PM IST

मथुरा:सावन के तीसरे सोमवार को शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. शहर के गलतेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर पूजा-अर्चना करते नजर आ रहे हैं. सुबह से ही शिव मंदिरों में बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारे लग रहे हैं.

शिवालयों में जलाभिषेक और महामृत्युंजय का पाठ किया जा रहा है. हालांकि कोविड-19 की वजह से इस बार मंदिरों में श्रद्धालुओं की कमी महसूस की जा रही है. सरकार की कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए शहर के गलतेश्वर महादेव, भूतेश्वर और रंगेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालु अपने आराध्य शिव की आराधना कर रहे हैं.

सावन का तीसरा सोमवार आज.

महादेव के भक्तों ने हर-हर महादेव के जयकारों का उद्घोष करते हुए जलाभिषेक किया. श्रद्धालु मनोज कुमार ने बताया कि कोविड-19 का असर श्रद्धालुओं पर भी पड़ा है. वैसे तो सावन के माह में मंदिरों में श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहता था, लेकिन वैश्विक महामारी के प्रकोप के चलते श्रद्धालु मंदिरों तक नहीं आ पा रहे हैं. वहीं मंदिर के पुजारी महेश कुमार शर्मा ने बताया कि सरकार की जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर मंदिर में पूजा कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 20, 2020, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details