मथुरा: शरद पूर्णिमा के दिन विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा है. श्रद्धालु अपने आराध्य की एक झलक पाने के लिए ललायित नजर आ रहे हैं. वहीं, पुलिस प्रशासन की ओर से भी दर्शन को आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. इस खास अवसर पर ठाकुर जी को विशेष भोग लगाया जाता है. वहीं ठाकुर जी ने आज श्वेत पोशाक धारण की है.
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में शरद पूर्णिमा के दिन सफेद वस्त्र धारण करते हुए ठाकुर जी अद्भुत दर्शन देते हैं. इस दिन का श्रद्धालु बेसब्री से इंतजार करते हैं. दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए वृंदावन बांके बिहारी मंदिर पहुंच रहे हैं. प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक श्रद्धालुओं को दर्शन होंगे. वहीं शाम 5:30 बजे से रात्रि 10 बजे तक होंगे.
आज ठाकुर जी का अलग विशेष भोग लगाया जाता है जैसे चंद्रकला और खीर का विशेष रूप से आज भोग लगाया जाता है. साल में वर्ष में एक बार आज के ही दिन भगवान शरद पूर्णिमा वाले दिन बंसी धारण करते हैं, अन्यथा पूरे साल ठाकुर जी कभी बंसी धारण नहीं करते. आज के दिन वह बंसी धारण करते हैं और मोर मुकुट कट काछनी के दर्शन ठाकुर जी की आरती के बाद विशेष रूप से दिखाए जाते हैं.