मथुरा: जिले में दबंगों ने एक युवक को पुराने विवाद के चलते लाठी-डंडे और फरसे से पीट कर घायल कर दिया. इस दौरान दबंगों ने युवक को गोली भी मारी जो उसे छूकर निकल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस परिजनों की तहरीर पर जांच में जुट गई है.
मथुरा: पुराने विवाद में दबंगों ने की युवक की पिटाई - मथुरा न्यूज
उत्तर प्रदेश के मथुरा में दबंगों ने पुराने विवाद के चलते एक युवक को जमकर लाठी-डंडों और फरसे से पीटा. युवक पर दबंगों ने गोली भी चलाई जो कि उसे छूकर निकल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
दबंगों ने की युवक की पीटाई.
पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने युवक को पीटा
- मामला गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पेठा का है.
- गांव के रहने वाले 24 वर्षीय रामवीर और उसके परिजनों का विवाद पहले से गांव के लोगों के साथ चल रहा था.
- देर रात अपने पशुओं के साथ रामवीर शौच के लिए खेत में रुक गया.
- गांव के रहने वाले हरवीर खेत में पहुंच गए और वहीं दोनों के बीच कहासुनी हो गई.
- कहासुनी इतनी बढ़ गई कि एक बड़े विवाद का रूप ले लिया.
इसे भी पढ़ें- हरदोई: यातायात नियमों को लेकर वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
- विवाद में दबंग हरवीर ने रामवीर को लाठी-डंडे और फरसे से पीटकर लहूलुहान कर दिया.
- घायल करने के बाद हरवीर ने गोली भी चलाई जोकि रामवीर को छूकर निकल गई.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- परिजनों की तहरीर लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.