मथुराः जिले के अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. हाईवे थाना क्षेत्र के निजी अस्पताल के आईसीयू में घायल महिला के साथ कंपाउंडर ने छेड़छाड़ की. कंपाउंडर ने इसके पहले महिला को इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया था. पुलिस ने शुक्रवार देर शाम मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, मांट थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला (30) को गुरुवार दोपहर करीब 2 अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे महिला के सिर पर चोट आई थी. परिजनों ने तत्काल घायल महिला को हाईवे थाना क्षेत्र में मथुरा गोवर्धन रोड पर स्थित निजी अस्पातल में भर्ती कराया. यहां आईसीयू में रखकर घायल महिला का इलाज हो रहा था. वहीं, शुक्रवार की देर शाम अस्पताल के कंपाउंडर कपीश ने घायल महिला को बेहोशी का इंजेक्शन लगाया और छेड़छाड़ की और मौके से फरार हो गया. महिला के परिजन जब आईसीयू में पहुंचे तो देखा कपड़े अव्यस्थित थे. इसके बाद परिजनों ने हॉस्पिटल के सीसीटीवी कैमरे चेक किया तो कंपाउडर की गतिविधियां संदिग्ध दिखी. इसके हाईवे थाने में पहुंचकर परिजनों ने तहरीर दी. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें-किशोरी से दुष्कर्म के दो दोषियों को आजीवन कारावास, छह साल पहले हुई थी घटना