मथुरा:संगठन को मजबूत करने में जुटी कांग्रेस ने महानगर की जिम्मेदारी उमेश शर्मा को सौंपी है. प्रेस वार्ता में उमेश शर्मा ने बताया कि प्रियंका गांधी प्रदेश में सक्रिय हो चुकी हैं. हम सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में बड़ा आंदोलन करेंगे और प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाएंगे.
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव अमित कुमार ने बताया कि मथुरा महानगर अध्यक्ष पंडित उमेश शर्मा को बनाया गया है और नई जिम्मेदारियां दी गई हैं. हम घर-घर जाकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेंगे और सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करेंगे. केंद्र की मोदी सरकार ने लोगों के साथ विश्वासघात किया है. आनेवाले समय में जनता सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी.
- उमेश शर्मा को महानगर कांग्रेस पार्टी की कमान मिली है.
- उमेश शर्मा ने कहा कि महानगर में संगठन को मजबूत किया जाएगा.
- केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जन आंदोलन होगा.
- कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे.
- 2022 में दोबारा से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी.