उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता विवेक बंसल ने सीएम योगी पर कसा तंज, कहा- प्रदेश की कानून व्यवस्था खराब - mathura congress

यूपी के मथुरा में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है.

etv bharat
कांग्रेस नेता विवेक बंसल ने सीएम योगी पर कसा तंज.

By

Published : Feb 8, 2020, 4:15 PM IST

मथुरा: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल शनिवार को मथुरा पहुंचे. उन्होंने जिला कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की. विवेक बंसल ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन करेगी. इसके लिए रणनीति बन चुकी है.

कांग्रेस नेता विवेक बंसल ने सीएम योगी पर कसा तंज.

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने शहर के होली गेट स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि प्रदेश में किसानों की जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करने जा रही है. तहसील, जिला और प्रदेश स्तर पर किसानों की मूलभूत सुविधाएं की प्रदेश सरकार अनदेखी कर रही है.

इसे भी पढे़ं- मथुरा: प्रशासन ने हटवाया अवैध अतिक्रमण, दुकानदारों ने किया विरोध

प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और किसानों की जन समस्याओं को लेकर लखनऊ में बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा. कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में जन आंदोलन की तैयारी पूरी हो चुकी है. हमारी पार्टी में कुछ गलतियां हुई थी, जिसके चलते जनाधार खोया गया था, लेकिन उन्हीं गलतियों को अब सुधारा जा रहा है.
- विवेक बंसल, राष्ट्रीय सचिव, कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details