उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे कांग्रेसियों की पुलिस से झड़प - राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे कांग्रसियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने कांग्रसियों पर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.

congress state president ajay kumar lallu
कांग्रेसियों की पुलिस से झड़प.

By

Published : Jun 4, 2020, 1:06 PM IST

मथुराःबुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे, जहां कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प हो गई. पुलिस ने आरोप लगाया कि कांग्रेसी सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे.

कांग्रेसियों की पुलिस से झड़प.

कांग्रेसियों पर फर्जी मुकदमे की शिकायत
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग और कांग्रेसियों पर फर्जी मुकदमे की शिकायत को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस ने कांग्रेसियों को रोकने का प्रयास किया, जिसके चलते पुलिस और कांग्रेसियों के बीच जमकर झड़प हुई.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी ने बताया कि देश और प्रदेश में भाजपा ने आतंक फैला रखा है. कई मजदूर और मजबूर लोग सड़कों पर मारे-मारे फिर रहे हैं. किसान अपनी फसलों को बेचने के लिए भटक रहा है. पीएम ने बिना सोचे समझे लॉकडाउन लागू कर दिया, जबकि कोरोना 50 गुना तक बढ़ गया है. कांग्रेस ने मदद करने के लिए 1 हजार बसें देने के लिए कहा तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर फर्जी तरीके से 420 का मुकदमा लगा दिया और उन्हें जेल में भेज दिया.

साथ ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जब प्रशासनिक कार्रवाई करने के बाद अपनी जमानत कराने के लिए कोर्ट में उपस्थित हुए तो केस डायरी भी उनकी उपस्थित नहीं दर्ज की गई. इन सब चीजों को लेकर कांग्रेस पार्टी शांति प्रिय तरीके से विरोध जता रही है. जल्द रिहाई न होने पर कांग्रेस कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details