मथुराः जिला प्रशासन ने बाजारों को खोलने का नया समय जारी किया है. ग्राम पंचायतों के बाजार खोलने के आदेशों के बाद अब नगर पंचायतों के बाजार खोलने का समय भी बदल दिया गया है. जो बाजार सुबह 7 से 10 बजे तक खुलते थे, अब वह बाजार 10 से 5 बजे तक खुलेंगे, जिसमें मूलभूत आवश्यकता वाली वस्तुओं की दुकानें शामिल है. बाकी बाजार लॉकडाउन में पहले की तरह बंद रहेंगे. दुकान खुलने के बाद प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखेगा.
मथुराः ग्रामीण क्षेत्रों में दुकान खुलने के समय में परिवर्तन
सरकार के आदेश के बाद मथुरा में भी प्रशासन द्वारा दुकानें खुलने और बंद होने के समय में परिवर्तन किया गया है. केवल मूलभूत आवश्यकताओं वाली दुकानों को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए खोला जाएगा.
सरकार के आदेश के बाद मथुरा प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत आवश्यकताओं वाली वस्तुओं की दुकान के खुलने व बंद होने का समय परिवर्तित कर दिया गया है. पहले ग्रामीण क्षेत्रों में भी दुकानें केवल सुबह 7 से 10 खुल रही थी, लेकिन अब प्रशासन द्वारा दुकानों के खुलने के समय में परिवर्तन कर दिया गया है. अब दुकानें सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुलेगी.
उप जिलाधिकारी महावन जग प्रवेश ने बताया कि मुख्य बाजारों के अलावा गली, मोहल्ले, नुक्कड़ पर दुकानें और जो मूलभूत आवश्यकताओं की दुकान है, उनको खोलने के लिए अनुमति दी गई है. उसके समय में भी परिवर्तन किया गया है. इसके साथ सोशल डिस्टेंस मेंटेन करना जरूरी है.