उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा के गैरेज में मिला जला हुआ शव - मथुरा के गैरेज में मिला जला हुआ शव

यूपी के मथुरा में एक व्यक्ति का जला हुआ शव मिला. शव एक गैरेज में मिला. मृतक की उम्र 46 वर्ष थी, जिसका नाम सत्येंद्र उर्फ पप्पू था.

मथुरा समाचार.
मथुरा के गैरेज में मिला जला हुआ शव

By

Published : May 13, 2020, 5:07 PM IST

मथुरा: जनपद में एक जला हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया. इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. थाना वृंदावन क्षेत्र के अंतर्गत किशोरपुरा गौतम पाड़ा स्थित एक गैरेज में 46 वर्षीय पप्पू उर्फ सत्येंद्र का जला हुआ शव मिला. सत्येंद्र मंगलवार की रात 11 बजे मथुरा मंडी समिति जाने के लिए घर से कहकर निकला था. सत्येंद्र भाड़े पर टेंपो चलाता था. सुबह काफी देर तक सत्येंद्र उर्फ पप्पू घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. सुबह गैरेज खुला तो सत्येंद्र का जला हुआ शव मिला.

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है साथ ही घटना की जांच में जुट गई है. परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्येंद्र घर से सब्जी मंडी जाने के लिए कहकर निकला था. सुबह काफी देर तक सत्येंद्र घर नहीं आया तो उसे काफी खोजा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. कुछ देर बाद पता चला कि उसकी मौत हो गई है. उसका जला हुआ शव गैरेज में पड़ा मिला. गैरेज का दरवाजा अंदर से बंद था. ऐसा लगता है कि सत्येंद्र ने आत्महत्या की है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details