उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: अतिक्रमण और क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर धरने पर बैठीं भाजपा पार्षद - mathura news

उत्तर प्रदेश के मथुरा में भाजपा पार्षद रश्मि शर्मा सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण को ध्वस्त कराने और क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर धरने पर बैठ गई. सूचना पर पहुंचे आला अधिकारियों ने पार्षद को समझा-बुझाकर धरना समाप्त कराया.

etv bharat
क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर भाजपा पार्षद धरने पर बैठीं

By

Published : Feb 16, 2020, 5:08 PM IST

मथुरा:गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचने वाले रास्ते पर बीजेपी पार्षद रश्मि शर्मा क्षेत्रीय समस्या को लेकर धरने पर बैठ गई. इसकी वजह से वहां घंटों जाम लगा रहा और श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को समस्या का सामना करना पड़ा. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बीजेपी पार्षद को समझा-बुझाकर शांत कराया और धरना समाप्त कराया.

मीडिया से बातचीत करतीं भाजपा पार्षद.

महिला पार्षद रश्मि शर्मा का आरोप था कि पिछले 1 माह से वह सड़क किनारे अतिक्रमण ध्वस्त कराने के लिए अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगा रही हैं, लेकिन अतिक्रमणकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत के चलते अतिक्रमण ध्वस्त नहीं हो पा रहा. एक सवाल के जवाब में रश्मि शर्मा ने कहा कि बीजेपी जनता के साथ है और वह भाजपा पार्षद होने के कारण जनता के साथ कंधे से कंधा मिला कर उनके साथ खड़ी है.

ये भी पढ़ें-मथुरा: सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details