मथुरा:कोरोना वायरस संक्रमण के कारण करीब सात माह से धर्म नगरी में आम दर्शनार्थियों के लिए बंद विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर सहित अधिकांश मंदिरों के पट आज 17 अक्टूबर से खुलने जा रहे हैं. इसको लेकर मंदिर प्रबंधन के साथ-साथ जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुटा हुआ है. इसी शृंखला में जिला प्रशासन ने धर्म नगरी में मंदिरों के प्रबंधक, सेवायत, धर्मगुरुओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ व्यवस्थाओं को लेकर विचार विमर्श किया. शनिवार से सभी श्रद्धालु गाइडलाइन के मद्देनजर अपने आराध्य ठाकुर जी का दर्शन कर सकेंगे.
जिले में शुक्रवार को रमणरेती मार्ग स्थित आईओपी कॉलेज में आयोजित बैठक में एसपी सिटी उदयशंकर सिंह एवं सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी सिटी उदयशंकर सिंह ने बताया कि मंदिर प्रबंधन, धर्मगुरुओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सहयोग का जो वायदा किया है, उससे उम्मीद है कि हम बेहतर व्यवस्था बनाने में कामयाब होंगे.