मथुरा: पैरावेट पशु मित्र संघ वेलफेयर एसोसिएशन मथुरा के तत्वाधान में पैरावेट पशु मित्र कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी के आवास पर धरने पर बैठ गए. पशु मित्रों का कहना था कि वह काफी समय से पशु विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और पशु विभाग के तमाम कार्यों को उनके द्वारा किया जाता है, लेकिन अभी तक उनका मानदेय विभाग द्वारा नियमित नहीं किया गया है. वहीं पशु मित्रों ने कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी को मानदेय नियमित कराने के लिए एक ज्ञापन सौंपा और मांग की कि उनका मानदेय नियमित किया जाए और उनका बीमा कराया जाए.
कैबिनेट मंत्री ने जानकारी दी
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी धरना बिना पूर्व सूचना के कभी नहीं दिया जाता है. मेरे 36 साल के राजनीतिक जीवन में मेरे आवास पर यह पहला धरना है. कभी भी घर पर धरना नहीं दिया जाता है, इसलिए उनका धरना पूरी तरह से अवैध है. यह कोई सरकारी कर्मचारी नहीं है. पहले 50 पैसे एआई के दिए जाते थे अब 50 पैसे की जगह हमने दो रुपए कर दिया है 4 गुना कर दिया गया है. इसके अलावा जो इनकी अन्य मांगे हैं मैं उन मांगों के संबंध में सहानुभूति पूर्वक विचार करके इनका समाधान लखनऊ में जाकर अपने अधिकारियों के साथ बैठ कर के निकालने की कोशिश करूंगा.