मथुरा: लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराया जा रहा है. क्षेत्रों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. इसी क्रम में दमकल विभाग की ओर से सभी थानों को सैनिटाइज किया जा रहा है.
मथुरा: जनपद के सभी थानों को किया जा रहा सैनिटाइज - police stations sanitization
यूपी के मथुरा में सभी थानों को सैनिटाइज किया जा रहा है, जिससे कि कोरोना वायरस के प्रभाव को कम किया जा सके. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है.
थानों में सैनिटाइजेशन
शुक्रवार को महावन, बलदेव, जमुना पार आदि थानों को सैनिटाइज किया गया. इसके साथ ही थाना परिसर में खड़े हुए वाहन और पुलिसकर्मियों के वाहनों को भी सैनिटाइज किया गया है. जिससे कि कोरोना वायरस से योद्धा के रूप में जंग लड़ रहे पुलिसकर्मियों को इसके संक्रमण से लड़ने में मदद मिल सके और वह सुरक्षा के साथ अपना कार्य कर सकें.
इसके अलावा समय-समय पर प्रशासन के आला अधिकारी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लेकर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं.