मथुरा:दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा के दौरान हुए हंगामे के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है. यूपी में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी जिलों के पुलिस प्रशासन को क्षेत्र में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हाल में राज्य की कानून व्यवस्था न बिगड़े.
दिल्ली में हनुमान जयंती पर भड़की हिंसा के बाद यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. मथुरा में भी पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. जनपद के प्रमुख मंदिरों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस टीम जगह-जगह गश्त कर रही है. एडीजी प्रशांत कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहर में छोटी से छोटी घटना को भी गंभीरता से लिया जाए और इसका जल्द ले जल्द समाधान किया जाए. इलाके में पुलिस बल को गश्त करने को भी कहा गया है.