उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा वेटरनरी विवि का दीक्षांत समारोह आज, राज्यपाल आनंदीबेन करेंगी शिरकत

उत्तर प्रदेश के मथुरा के वेटरनरी विश्वविद्यालय में 28 अगस्त को होने वाले 9वें दीक्षांत समारोह का आयोजन दीनदयाल सभागार में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन की अध्यक्षता में किया जा रहा है, जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन द्वारा कमर कस ली गई है.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल.

By

Published : Aug 28, 2019, 9:29 AM IST

Updated : Aug 28, 2019, 10:05 AM IST

मथुरा: वेटरनरी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन शिरकत करने के लिए मथुरा पहुंच रही हैं. वेटरनरी विश्वविद्यालय के 28 अगस्त को होने वाले 9वें दीक्षांत समारोह का आयोजन दीनदयाल सभागार में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में किया जाएगा. कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. राज्यपाल की आगमन की तैयारियों को लेकर पुलिस-प्रशासन द्वारा बैठक कर संबंधित कर्मचारी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

राज्यपाल के आगमन की तैयारियों में जुटा प्रशासन.

इसे भी पढ़ें:-MMMTU दीक्षांत समारोह: एनआर नारायण मूर्ति को डीएससी की मानद उपाधि, इंफोसिस के हैं संस्थापक

दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी राज्यपाल

  • वेटरनरी विश्वविद्यालय के 28 अगस्त को होने वाले 9वें दीक्षांत समारोह का आयोजन दीनदयाल सभागार में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में किया जाएगा.
  • 2013 से प्रतिवर्ष दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाता रहा है.
  • इसी क्रम में 28 अगस्त को दीनदयाल सभागार में 9वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा.
  • कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश की नवनियुक्त राज्यपाल करेंगी, जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है.
  • एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया.
  • एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा द्वारा ब्रीफिंग करते हुए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
Last Updated : Aug 28, 2019, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details