उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आप सांसद संजय सिंह बोले, मोदीजी ने कहा था महंगाई से राहत देंगे, टमाटर 250 और अदरक 400 रुपए किलो बिक रही - मथुरा की खबरें

आप सांसद संजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. चलिए जानते हैं उन्होंने मथुरा दौरे के दौरान क्या कुछ कहा.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jul 13, 2023, 5:26 PM IST

मथुराःआम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सांसद संजय सिंह गुरुवार को मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने मथुरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि महंगाई से राहत देंगे. आज टमाटर 250 रुपए किलो और अदरक 400 रुपए किलो बिक रही है. पेट्रोल और डीजल के दाम काफी बढ़ा दिए गए हैं. दवाओं पर कई टैक्स लगा दिए गए हैं. आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है.

आप सांसद संजय सिंह ने यह जानकारी दी.

संजय सिंह ने कहा कि एक मोदी जी का इंजन है और एक योगीजी का इंजन. ये दोनों इंजन फेल हो चुके हैं. अगर बिजली की बात की जाए तो मुख्यमंत्रीजी कहते हैं कि शहरों में 24 घंटे बिजली मिलेगी लेकिन मैं कई शहरों में घूमकर आया, 8 से 10 घंटे बिजली कटौती शहरों में हो रही है. आप सांसद ने कहा कि बच्चों का दूध महंगा कर दिया गया है. छाछ महंगी कर दी है. डीजल पेट्रोल महंगा कर दिया. सरसों का तेल महंगा कर दिया. कहते थे वन नेशन वन टैक्स की व्यवस्था होगी, आज जीएसटी लागू होने के बाद वन नेशन मल्टीपल टैक्स की व्यवस्था हिंदुस्तान में हो गई है.

बताइए, रोटी पर 5% और पराठे पर 18% टैक्स है. यह किस प्रकार की टैक्स प्रणाली है भारत सरकार की. आप बताइए कि महंगाई इससे बढ़ेगी या घटेगी. 1400 दवाओं के ऊपर इन्होंने टैक्स बढ़ाने का काम किया, जिसमें कैंसर की दवा भी है, जिसमें टीबी की दवा भी है, जिसमें किडनी की दवा भी है. दवाओं के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं.

संजय सिंह ने कहा कि सरकार ने 18 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था. 9 साल में 18 करोड़ नौकरियां कहां चली गईं, उसका कोई अता-पता नहीं है. किसानों की फसल का 2 गुना दाम करने की कही थी उसका कोई अता-पता नहीं है. 15 अगस्त 2022 तक सब को पक्का मकान देने की बात कही गई थी उसका कोई पता नहीं है. हमारे मथुरा आगरा इस पूरे ब्रज क्षेत्र में बहुत सारे नौजवान सेना में जाते थे अब किस मिशन के साथ जाएंगे 6 महीने की ट्रेनिंग 4 साल की नौकरी उसके बाद घर बैठो. 17 साल में जवान बनो और 21 साल में पूर्व जवान बन जाओ, यह किस प्रकार की योजना है. संजय सिंह ने कहा कि आज भारत की संपत्तियों को किस तरह से बेचा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः अगर सीमा हैदर पाकिस्तान गई तो वो उसे मार देंगे, उसे यहां की नागरिकता दे दो : नरेश टिकैत

संजय सिंह ने कहा कि अभी इन्होंने एक नई बहस यूसीसी की शुरू की है. 2018 में इसी सरकार ने एक लॉ कमीशन बनाया था, सब की राय ली थी और लॉ कमीशन के जो तत्कालीन चेयरमैन थे जस्टिस चौहान उन्होंने कहा कि यूसीसी की हिंदुस्तान में कोई जरूरत नहीं है. यह विविधता वाला देश है. मोदी सरकार के द्वारा बनाए गए लॉ कमीशन के चेयरमैन ने कहा था.

ये भी पढ़ेंः रात में पहरा दे रहे ग्रामीणों ने जिसे चोर समझकर धुना वह निकला प्रेमी, बचाने आई प्रेमिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details