मथुराः आगामी जिला पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. इसी क्रम में विभिन्न राजनीतिक पार्टियां ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने में जुटी हुई हैं और अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का प्रयास कर रही हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी की प्रदेश सह प्रभारी ब्रज कुमारी सिंह मथुरा पहुंची. यहां उन्होंने भाजपा पर जमकर कटाक्ष करते हुए कहा कि योगी जी साधु के वेश में गुंडा हैं.
पहले पंचायत चुनाव पर नजर
आम आदमी पार्टी की प्रदेश सह प्रभारी ब्रज कुमारी मथुरा पहुंची, यहां उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की और आगामी पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनाई. ब्रज कुमारी ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य पंचायत चुनाव है. ज्यादा से ज्यादा भागीदारी के लिए कैंडिडेट का सलेक्शन करना और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए वह दौरा कर रही हैं. पहले उनका पंचायत चुनाव पर ज्यादा ध्यान है, उसके बाद विधानसभा चुनावों को देखा जाएगा.
सुरक्षा पर सवाल
ब्रज कुमारी ने कहा उत्तर प्रदेश में पहले जंगलराज था अब गुंडाराज है. वर्तमान सरकार में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इस सरकार में और अपराध बढ़ा है. यह पैसे के दम पर राजनीति करते हैं. उत्तर प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं है न महिलाएं सुरक्षित हैं और न ही बुजुर्ग सुरक्षित हैं. ब्रज कुमारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी प्रकार की कोई सुरक्षा नहीं है.