मथुरा:जिले के बलदेव थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक हादसा हो गया. दिल्ली के सुल्तानपुरी से बिहार के लिए जा रही एक गाड़ी अनियंत्रित होते हुए डिवाइडर से जा टकराई. हादसे में गाड़ी में सवार आठ लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मथुरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा होने से टला - mathura news
मथुरा में आज बड़ा हादसा टल गया. बताया जा रहा है कि, यमुना एक्सप्रेस-वे पर बिहार के लिए जा रही एक तेज रफ्तार गाड़ी बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई गई. इस हादसे में गाड़ी में सवार 8 लोग घायल हो गये.
कार चालक को झपकी आने की वजह से हुोआ यह हादसा
बताया जा रहा है कि, गाड़ी का ड्राइवर सुभाष दिल्ली के सुल्तानपुरी से रविवार रात सवारियों को लेकर बिहार के मोतिहारी के लिए निकाला था. इस दौरान सोमवार की सुबह मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन संख्या 130 के पहुंचने पर ड्राइवर सुभाष को झपकी आ गई और गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है.