मथुरा:जनपद के बाल संप्रेक्षण गृह से एग्जॉस्ट फैन तोड़कर भागने का प्रयास करने पर 2 किशोरों को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बाल संप्रेक्षण गृह का एग्जॉस्ट फैन तोड़ कर दोनों किशोर भागने का प्रयास कर रहे थे. जैसे ही मामले की जानकारी तैनात कर्मचारियों को हुई. आनन-फानन में कर्मचारियों द्वारा दोनों किशोरों को पकड़ लिया गया. आरोप है कि इस दौरान कर्मचारियों ने खंभे से बांधकर दोनों किशोरों की पिटाई कर दी. मामला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद दोनों किशोरों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया. फिलहाल जिम्मेदार जांच कर कार्रवाई की बात कर रहे हैं.
ये है मामला
दरअसल, शुक्रवार को मथुरा के जिला बाल सर्वेक्षण गृह में बंद 2 किशोर जेल का एग्जॉस्ट फैन तोड़कर भगाने की फिराक में थे. आरोप है कि वहां तैनात चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी विक्रांति, शेखर, सोनू ने दोनों किशोरों को पकड़ लिया और खंभे से बांधकर लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की. किशोरों के साथ हुई मारपीट की पुष्टि जिला अस्पताल के डॉ. सुशील ने की है. जिला प्रोबेशन अधिकारी ने किशोरों के साथ हुई मारपीट के बारे में कहा कि मामला संज्ञान में आने पर जांच कराई जाएगी एवं दोषी पाए जाने पर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.