मथुरा:वृंदावन थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से अस्पताल जा रहे युवकों को रौंद दिया. जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, मौत - मथुरा में सड़क हादसा
मथुरा में सड़क हादसे में 2 युवक की मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया. जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है.
वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहिनी नगर के रहने वाले 23 वर्षीय अर्जुन और 21 वर्षीय प्रदीप मंगलवार रात्रि लगभग 12:30 बजे सौ सैया अस्पताल में भर्ती अपने परिजन को देखने के लिए जा रहे थे. इस दौरान सामने से आ रही अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को रौंद दिया. जिसमें अर्जुन और प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. हादसे के दौरान मौके का फायदा उठाकर ट्रक चालक फरार हो गया.
इसे भी पढे़ं-पेड़ से टकराकर बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, मामा-भांजे की मौत