उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोबाइल लूटकर भागते वक्त युवक ने किया पीछा तो कार ने उसे रौंदा, गिरफ्तार लुटेरों ने किया खुलासा - mainpuri news in hindi

गिरफ्तार लुटेरों ने बताया कि मोबाइल लूटने पर युवक उनके पीछे दौड़ने लगा. इसी दौरान पीछे से आई कार ने उसे रौंद दिया. इस पर वे लोग घबरा गए. बाइक को तेजी से दौड़ाने लगे. आगे जाकर रेलवे क्रॉसिंग के पास खड़े पोल से उनकी बाइक टकरा गई. क्षतिग्रस्त हो गई. इस दौरान उन्हें चोट भी लगी.

मोबाइल लूटकर भागते वक्त युवक ने किया पीछा तो कार ने उसे रौंदा
मोबाइल लूटकर भागते वक्त युवक ने किया पीछा तो कार ने उसे रौंदा

By

Published : May 20, 2021, 9:30 PM IST

मैनपुरी :मोबाइल लूटकर बाइक से भाग रहे दो अंतरजनपदीय लुटेरों का पीछा करना युवक को भारी पड़ गया. पीछे से आई कार ने युवक को रौंद दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. उधर, लुटेरों की बाइक अनियंत्रित होकर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक पोल से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. वो भी चोटिल हो गए. हालांकि पुलिस के आने से पहले वह भाग निकले. देर रात पुलिस ने नगला जुला क्रॉसिंग के पास दोनों लुटेरों को धर दबोचा. उनके पास से लूटे गए तीन मोबाइल भी बरामद हुए. पुलिस ने इन दोनों लुटेरों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

दो दिन पहले लिखा था मुकदमा

थाना पुलिस ने दो दिन पहले इस घटना के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया. पुलिस इन लुटेरों की तलाश में जुट गई. सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने लुटेरों को मैनपुरी शहर के नगला जुला क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया. राजा निवासी मेहराबाद जनपद फिरोजाबाद, सचिन पुत्र सोमेंद्र निवासी भारौल जनपद फिरोजाबाद ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने सबसे पहले एक मोबाइल रिजर्व पुलिस लाइन के पास, दूसरा ईशन नदी चौराहे के पास व तीसरा फोन राह चलते युवक से झपट्टा मारकर छीना.

यह भी पढ़ें :अमानवीयता: मोबाइल चोरी के शक में युवक की पेड़ से बांधकर पिटाई, वीडियो वायरल

आरोपी न्यायालय में हुए पेश, गए जेल

बताया कि तीसरी घटना में युवक उनके पीछे दौड़ने लगा. इसी दौरान पीछे से आई कार ने उस युवक को रौंद दिया. बताया कि इस पर वे लोग घबरा गए. बाइक को तेजी से दौड़ाने लगे. आगे जाकर रेलवे क्रॉसिंग के पास खड़े पोल से उनकी बाइक टकरा गई. क्षतिग्रस्त हो गई. इस दौरान उन्हें चोट भी लग गयी. लेकिन पुलिस आने से पहले वे लोग भाग खड़े हुए. पुलिस ने दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से तीन मोबाइल बरामद हुए हैं. समस्त सबूतों के साथ लुटेरों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details