उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: छेड़खानी से परेशान होकर किशोरी ने की आत्महत्या - मैनपुरी में किशोरी से छेड़छाड़

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक किशोरी ने छेड़खानी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. वहीं परिजनों का कहना है कि किशोरी की हत्या की गई है. उन्होंने आरोपी युवक पर किशोरी को जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया है.

teenager committed suicide in mainpuri
मैनपुरी में किशोरी ने की आत्महत्या.

By

Published : Jul 1, 2020, 5:04 PM IST

मैनपुरी: थाना कुर्रा क्षेत्र में मंगलवार देर रात 17 वर्षीय किशोरी छत पर दूध लेने के लिए गई थी, उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की. किशोरी की चिल्लाने की आवाज सुनकर जब उसका भाई मौके पर पहुंचा, तब तक आरोपी भाग चुका था.

आरोप है कि जब पीड़िता का भाई अपनी बहन को लेकर पुलिस से शिकायत करने के लिए थाने जा रहा था, उसी समय आरोपी विमल और उसके परिजनों ने उसके साथ मारपीट की. हालांकि मारपीट दोनों तरफ से हुई. दोनों पक्ष के लोग शिकायत करने के लिए थाने पहुंचे. इस विवाद में विमल को भी चोटें आईं. वहीं किशोरी के भाई को पुलिस ने थाने में बंद कर दिया, जबकि विमल को उपचार के लिए भेज दिया.

दरअसल, बुधवार को जब किशोरी के परिजन खेतों में काम करने के लिए गए हुए थे, उसी दौरान उसने सामाजिक भय के चलते किसी कीटनाशक का सेवन कर लिया. इससे किशोरी की हालत खराब हो गई. परिजन किशोरी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने आरोप लगाया है कि किशोरी को जबरदस्ती कीटनाशक दवा खिलाई गई है, क्योंकि वे सभी सुबह खेतों में काम के लिए गए हुए थे. उनका कहना है कि आरोपी की कीटनाशक दवा की दुकान भी है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी विमल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और छेड़खानी के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

ये भी पढ़ें:मैनपुरी: जमीनी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

पुलिस का कहना है कि परिजनों ने जो तहरीर दी है, उसके आधार पर विमल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details