मैनपुरी: यूपी के मैनपुरी जिले में कानून व्यवस्था लचर होने के आरोप लग रहे हैं. जिला स्तर पर लोगों की समस्याएं नहीं सुनी जा रही हैं. न ही पीड़ित को न्याय मिल रहा है. समाजवादी पार्टी नेताओं का एक दल जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिला.
जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में आज समाजवादी पार्टी नेताओं का दल पहुंचा. इसमें समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव, विधायक किशनी बृजेश कठेरिया, जिला अध्यक्ष देवेंद्र यादव, सांसद मुलायम सिंह प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह यादव, पूर्व मंत्री आलोक शाक्य साथ में जिला स्तर के सभी पदाधिकारी थे.