मैनपुरी :बीते दिनों शराब के सेल्समैन के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 5 तमंचा सहित 2 कारतूस, 4300 सौ रुपए नकद, एक स्कॉर्पियो व एक मोटर बाइक बरामद की है.
लूट में प्रयुक्त चीजें बरामद
मैनपुरी जनपद के थाना किशनी में बीते 4 अप्रैल को देशी शराब के ठेके पर सेल्समैन जब शाम को अपने घर जा रहा था, तभी नगला व कैथलपुर के बीच दो मोटरसाइकिल सवार 4 बदमाशों ने तमंचे के बल पर 10300 रूपये की डकैती कर ली. मैनपुरी थाना पुलिस व स्वाट टीम ने इस मामले में संयुक्त कार्रवाई करते हुए खुलासा किया है. इस अपराध को गंभीरता से लेते हुए 7 अपराधी गिरफ्तार किए गए.