मैनपुरीःसूबे के कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के साथ ही लोगों को जागरूक करना था. पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने कहा कि दुर्घटनाओं से मौतों की संख्या आपराधिक मौतों से कम हैं. वहीं अपराध से मौतों की सजा उम्रकैद से फांसी तक है और सड़क हादसो में थाने से ही जमानत मिल जाती है. उप संभागीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि लंबी दूरी तय करने वाले वाहनों पर दो चालकों का प्रावधान कड़ाई से लागू होगा.
मैनपुरीः सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिये सुरक्षा समिति का आयोजन - etv bharat
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिये कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति का आयोजन किया गया. इस दौरान सड़क हादसों पर लगाम लगाने के साथ ही लोगों को जागरुक करने पर विशेष रुप से चर्चा हुई.
सड़क सुरक्षा समिति कार्यक्रम
कार्यक्रम के दौरान इन बिंदुओं पर हुई चर्चा
- समिति के आयोजन में पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय, उप संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. कौशलेंद्र यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
- कार्यक्रम का आयोजन सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए किया गया.
- लंबी दूरी तय करने वाले वाहनों पर रात दो बजे से पांच बजे तक पूर्ण रूप से रोक लगाई जाएगी.
- लंबी दूरी के दौरान दो चालकों के प्रावधान को कड़ाई से लागू कराया जाएगा.