मैनपुरी:जनपद में विवाहिता की हत्या कर शव को जलाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि मायके पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने पहले तो शव को चिता से अधजली हालत में उठा लिया. हालांकि शव अब इस हालत में नहीं बचा था कि उसका पोस्टमार्टम कराया जा सके. इस लिए पुलिस ने उसका दोबारा अंतिम संस्कार करा दिया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 4 ससुरालीजनों के खिलाफ हत्या के बाद सबूत मिटाने के प्रयास की धाराओं में एफआईआर दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है.
पूरा मामला मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के मनोना गांव का है. यहां इटावा के भरथना निवासी ध्यानसिंह द्वारा करहल पुलिस को सूचना दी गई कि उसकी बेटी सुषमा की ससुरालीजनों द्वारा हत्या कर दी गई है. शव को जलाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके बाद पुलिस तत्काल ग्राम मनोना पहुंच गई. पुलिस के आने की सूचना मिलते ही ससुरालीजन जलती चिता को छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने जलती चिता से अधजला शव उतार लिया. हालांकि शव अब इस हालत में नहीं बचा था कि उसका पोस्टमार्टम कराया जा सके. इसलिए पुलिस ने उसका दोबारा अंतिम संस्कार करा दिया.