मैनपुरी:जनपद के थाना कुरावली क्षेत्र में ट्रक लूटे जाने के मामले में थाना पुलिस और स्वाट टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने अंग्रेजी शराब की 295 पेटी, लूट में उपयोग की गई कार सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सात आरोपी पुलिस के गिरफ्त से अभी भी दूर हैं, जिनको पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
मैनपुरी: ट्रक लूटने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - मैनपुरी ताजा समाचार
यूपी के मैनपुरी में ट्रक लूट मामले में थाना पुलिस और स्वाट टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लूट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ट्रक लूटने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार.
इसे भी पढ़ें:-मैनपुरी में एसपी ने वृद्धा आश्रम में मनाई दिवाली
निशानदेही पर जनपद फिरोजाबाद की थाना शिकोहाबाद में बटेश्वर रोड पर आराध्या गार्डन से 295 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. साथ ही मध्यप्रदेश के भिंड से टोल प्लाजा के पास लूटा हुआ कैंटर बरामद हुआ है. लूट में प्रयुक्त की गई कार बरामद हुई है. सात अभियुक्तों की गिरफ्तारी शेष है, जिनको गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी.
अजय शंकर राय, पुलिस अधीक्षक मैनपुरी