उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी में एक और मिला कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई सात - one more corona virus case in mainpuri

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या का इजाफा हो रहा है. अब यह आंकड़ा बढ़कर 7 हो गया है, जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र का एक गांव संपूर्ण से लॉकडाउन कर दिया गया.

कोरोना वायरस
एक और कोरोना वायरस का मामला आया सामने.

By

Published : Apr 17, 2020, 4:56 PM IST

मैनपुरी: जनपद में जहां लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इजाफा हो रहा है. वहीं अब यह संख्या बढ़कर 7 हो गई है. प्रदेश का आगरा कोरोना वायरस का बड़ा हॉटस्पॉट है. आगरा के एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित डॉक्टर जो कि लगातार जनपद के मरीजों का इलाज करते रहे है, जिसके चलते अब यह कोरोना वायरस लगातार तेजी से मैनपुरी में भी पैर पसार रहा है.

एक और कोरोना वायरस का मामला आया सामने
कस्बा करहल में पहले से एक कोरोना पॉजिटिव था और वहीं देर रात एक कोरोना पॉजिटिव और मिलने से यह आंकड़ा दो पहुंच गया है. कस्बा कुरावली के भरतपुर जोकि एटा बॉर्डर का गांव है. उसमें भी एक कोरोना पॉजिटिव मिला है, हालांकि करहल पहले से ही 72 घंटे के लिए संपूर्ण लॉकडाउन था. अब कुरावली के गांव को भी संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है.

3 किलोमीटर का एरिया पूर्ण रूप से लॉकडाउन
वहीं इमरजेंसी के दौरान पुलिस और प्रशासन इनकी मदद करेगा. 3 किलोमीटर का एरिया पूर्ण रूप से संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. 24 घंटे यहां पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का पहरा होगा. सात कोरोना पोजिटिव मरीजों में 3 जमातियों के कोरोना वायरस की संख्या है. वहीं 4 जोकि कोरोना पॉजिटिव मिले हैं वह मरीज उनकी ट्रैवल हिस्ट्री आगरा के निजी अस्पताल से ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details