मैनपुरी:पीएम मोदी की अपील पर कोरोना को हराने के लिए जनपद के लोगों में भी एकजुटता दिखी. पीएम के नरेंद्र मोदी आवाह्न पर जनता ने एकजुट होकर कोरोना को हराने के लिए दिये, कंदील और मोमबत्तियां जलाई. इस मौके पर लोगों ने शोसल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया. इस मौके पर पुलिसकर्मियों ने भी लोगों का साथ दिया.
लोगों ने जलाये दिये और मोमबत्ती, 'कोरोना वायरस हारेगा, देश जीतेगा' के लगाए नारे - मैनपुरी समाचार
यूपी के मैनपुरी में पीएम मोदी की अपील पर लोगों ने अपने-अपने घरों में मोमबत्ती और दिये जलाकर कोरोना के प्रति अपनी एकजुटता दिखाई. इस दौरान कुछ पुलिस वाले भी मोमबत्ती जलाते दिखे.
लोगों ने जलाये दिये और मोमबत्ती
इस दौरान खास बात यह रही कि लोगों नेसोशल डिस्टेसिंग का बिल्कुल भी उल्लंघन नहीं किया. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा था कि अति उत्साह में सोशल डिस्टेसिंग की लक्ष्मण रेखा क्रॉस न करें. जिसका जनता ने विशेष ध्यान रखा. इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय और 'कोरोना वायरस हारेगा, देश जीतेगा' जैसे नारे लगाकर एकजुटता दिखाई. इस दौरान कुछ पुलिस वाले भी मोमबत्ती जलाते दिखे.