उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी में मधुमक्खियों के हमले से वृ्द्ध की मौत

मैनपुरी के कस्बा बिछवा में बकरी चराने गए वृद्ध पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. जिससे वृद्ध की मौत हो गई. मधुमक्खी के काटने से वृद्ध की मौत पर हर कोई हैरान है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 15, 2022, 10:14 PM IST

मैनपुरीःजिले के कस्बा बिछवा में मधुमक्खियों के हमले से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. वृद्ध अपनी बकरियों को चराने गया हुआ था. बकरियां चराते समय वृद्ध बांस में हंसिया लगाकर पत्ते काट रहा था. गुरुवार को पत्ते काटते समय पेड़ एक टहनी पर लटक रही मधुमक्खी के छत्ते में बांस की लग्गी लग गई. जिसके बाद मधुमक्खियों ने वृद्ध पर हमला बोल दिया. जिससे वृद्ध गिर गया और अचेत हो गया. . परिजन उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार, कस्बा बिछवा निवासी मलखान सिंह (70) गुरुवार को अपनी छोटी पुत्री (13) लक्ष्मी के 24 से अधिक बकरियों को कस्बे से 2 किलोमीटर नेशनल हाईवे जीटी रोड के किनारे चराने ले गया था. जहां वह रोड के किनारे लगे बबूल के पेड़ से पत्तों को काटकर अपनी बकरियों को खिला रहा था. इसी दौरान पेड़ की एक टहनी पर लगे मधुमक्खी का छत्ता मलखान सिंह के बांस से लग गया. जिसके बाद मधुमक्खियों ने मलखान के ऊपर हमला बोल दिया.

अपने ऊपर मधुमक्खियों का हमला देख मलखान सिंह ने भागने की कोशिश की और भागने के दौरान जमीन पर गिर पड़ा. मधुमक्खियों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया और उसके शरीर पर डंक का प्रहार शुरू कर दिया. जिससे वृद्ध तड़पने लगा पास ही खड़ी उसकी बेटी कुछ समझ पाती तब तक मलखान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर मलखान सिंह का पुत्र पुष्पेंद्र ग्रामीणों के साथ पहुंचा और अचेत अवस्था में पिता को देखकर आनन-फानन में जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचा जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ेंःललितपुर में डबल मर्डर से सनसनी, मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details