मैनपुरीःजिले के कस्बा बिछवा में मधुमक्खियों के हमले से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. वृद्ध अपनी बकरियों को चराने गया हुआ था. बकरियां चराते समय वृद्ध बांस में हंसिया लगाकर पत्ते काट रहा था. गुरुवार को पत्ते काटते समय पेड़ एक टहनी पर लटक रही मधुमक्खी के छत्ते में बांस की लग्गी लग गई. जिसके बाद मधुमक्खियों ने वृद्ध पर हमला बोल दिया. जिससे वृद्ध गिर गया और अचेत हो गया. . परिजन उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार, कस्बा बिछवा निवासी मलखान सिंह (70) गुरुवार को अपनी छोटी पुत्री (13) लक्ष्मी के 24 से अधिक बकरियों को कस्बे से 2 किलोमीटर नेशनल हाईवे जीटी रोड के किनारे चराने ले गया था. जहां वह रोड के किनारे लगे बबूल के पेड़ से पत्तों को काटकर अपनी बकरियों को खिला रहा था. इसी दौरान पेड़ की एक टहनी पर लगे मधुमक्खी का छत्ता मलखान सिंह के बांस से लग गया. जिसके बाद मधुमक्खियों ने मलखान के ऊपर हमला बोल दिया.