उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी में मिले 2 और कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 5 - corona positive patients

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब इनकी संख्या बढ़कर 5 हो गई है.

etv bharat
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सख्या हुई पांच.

By

Published : Apr 16, 2020, 4:45 PM IST

मैनपुरी:जिले में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. जमातियों के रास्ते कोरोना वायरस के दस्तक से अब तक यहां तीन लोग पीड़ित थे लेकिन अब यह आंकड़ा बढ़कर पांच तक पहुंच गया है. दरअसल आगरा स्थित एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित डॉक्टर लगातार मरीजों का इलाज कर रहा था. 17 मरीज जो कि लगातार संक्रमित डॉक्टर से इलाज करा रहे थे. इनकी सूची जारी होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और इनके संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लिए गए, जिनको जांच के लिए भेजा गया था. हालांकि देर रात कुछ लोगों की जांच रिपोर्ट भी आई, जिसमें दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई पांच.

एक किलोमीटर का एरिया 72 घंटे के लिए लॉकडाउन
कोरोना पॉजिटिव मिलने वाले लोगों के एरिया को 72 घंटे के लिए एक किलोमीटर के दायरे को जिला प्रशासन ने संपूर्ण रूप से लॉकडाउन कर दिया है. शहर के बंसी गोरा इलाके के कस्बा करहल के बिरितयान मोहल्ले में स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति की जांच करेंगी. जांच के बाद अगर किसी व्यक्ति में लक्षण मिलते हैं तो उसे क्वारंटाइन कर सैंपल को जांच के लिए भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details