मैनपुरीः बेवर थाना क्षेत्र के गांव लालपुर में 31 दिसंबर को एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई थी. पुलिस की निष्क्रियता के कारण परिजनों ने तीन दिन तक उसके शव का अंतिम संस्कार नहीं किया. तीसरे दिन दोबारा पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया गया.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप. बताया जा रहा है कि गांव लालपुर निवासी राम सिंह 31 दिसंबर को सिलाई की दुकान से लौट रहा था. रास्ते में देसी शराब के ठेके पर हो रहे विवाद में बीच-बचाव के दौरान उसकी हत्या कर दी गई. परिजनों का आरोप है कि गांव के दबंग किस्म के एक व्यक्ति ने उसकी हत्या की थी. तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
परिजनों की मांगें मानीं
पुलिस की निष्क्रियता के बाद परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और तीन दिनों तक जमकर हंगामा किया. इस स्थिति में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई. परिजनों की मांग थी कि दोबारा पोस्टमार्टम किया जाए और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाए. पुलिस ने दोनों मांगों को स्वीकार करते हुए मृतक का दोबारा पोस्टमार्टम कराया और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
पुलिस और परिजनों में विरोधाभास
पुलिस का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सीने में मवाद पाया गया था. इसलिए राम सिंह की मौत हुई है. शरीर पर किसी तरह के निशान नहीं थे. परिजनों का कहना है कि मृतक पूरी तरह स्वस्थ्य था और उसके शरीर पर चोट के निशान थे. पुलिस आरोपी को बचा रही है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का दोबारा पोस्टमार्टम करवाकर उसका अंतिम संस्कार करा दिया है.
गांव लालपुर के राम सिंह की मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सीने में मवाद पाया गया है. फिलहाल परिजनों की मांग पर दोबारा पोस्टमार्टम करा दिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. मृतक के 6 बच्चे हैं उनको मुआवजा भी दिलाया जाएगा.
-अविनाश पांडेय, एसपी