मैनपुरी :जिले में तैनात डिप्टी कलेक्टर वीरेंद्र कुमार मित्तल की गुरुवार की सुबह हृदयगति रुकने से मौत हो गई. एसडीएम निकाय चुनाव में नगर पंचायत ज्योंती खुड़िया में अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन अधिकारी का कार्य देख रहे थे. गुरुवार की सुबह शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए वह घर से निकलने वाले थे. इस दौरान उनके सीने में तेज दर्द हुआ. परिवार के लोग उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जिला प्रशासन के अनुसार बीते दो साल से जिले में तैनात डिप्टी कलेक्टर वीरेंद्र कुमार मित्तल पीसीएस अधिकारी थे. वे जिले में कुरावली और मैनपुरी सदर तहसील के एसडीएम भी रह चुके थे. वर्तमान में वे जिलाधिकारी कार्यालय में अटैच चल रहे थे. निकाय चुनाव की घोषणा के बाद उन्हें नगर पंचायत ज्योंती खुड़िया का निर्वाचन अधिकारी बनाया गया था. उन्होंने नामांकन से लेकर जांच, चुनाव चिह्न आवंटन, मतपत्र आवंटन और पोलिंग पार्टियों की रवानगी का भी काम देखा.